
रुद्रप्रयाग। केदारनाथ पैदल यात्रा मार्ग पर रविवार सुबह चीड़बासा के पास पहाड़ी पर हुए भूस्खलन के कारण गिरे पत्थरों की चपेट में आकर केदारनाथ जा रहे तीन लोगों की मृत्यु हो गई, जबकि पांच घायल हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार गौरीकुण्ड से लगभग तीन कि.मी. आगे चीड़बासा के पास लगभग 50 मीटर के दायरे में तीन अलग-अलग स्थानों पर ऊपर पहाड़ी से मलबा पत्थर आने से राह चल रहे पैदल यात्री इसकी चपेट में आ गए । सूचना पर चौकी गौरीकुण्ड पुलिस, डीडीआरएफ, एसडीआरएफ व प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंची। रेस्क्यू अभियान के दौरान तीन लोग अचेत अवस्था में और कुछ लोग घायल दशा में मिले थे। सभी को स्ट्रेचर की मदद से रेस्क्यू दल ने नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र गौरीकुण्ड पहुंचाया। गौरीकुण्ड में चिकित्सकों ने तीन व्यक्तियों को मृत घोषित कर दिया।
हादसे में मृत व्यक्ति
1- किशोर अरुण पराते, निवासी खापा, महाराष्ट्र
2- सुनील महादेव काले, निवासी गौन्डी, जालना, महाराष्ट्र
3- अनुराग निवासी खैड़ी घंडियाल्का, उत्तराखंड