देहरादून: राज्य में हरिद्वार को छोड़कर शेष 12 जिलों में त्रिस्तरीय पंचायतों के चुनाव को लेकर सरकार ने कसरत शुरू कर दी है। पंचायतों का पांच वर्ष का कार्यकाल इस वर्ष नवंबर आखिर में खत्म हो रहा है। त्रिस्तरीय पंचायतों के चुनाव से पहले पुनर्गठन, परिसीमन समेत अन्य प्रक्रियाओं को पूर्ण करना होता है। इसी के दृष्टिगत शासन ने ग्राम पंचायतों के पुनर्गठन और परिसीमन के लिए समय सारिणी जारी कर दी है। यह प्रक्रिया 29 जुलाई से प्रारंभ होकर 10 सितंबर तक चलेगी। इसके साथ ही क्षेत्र व जिला पंचायतों के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों के निर्धारण के लिए भी समय सारिणी जारी की गई है। इसकी प्रक्रिया 13 सितंबर से 27 सितंबर तक चलेगी।
पंचायती राज अधिनियम में प्रविधान है कि पंचायतों का कार्यकाल खत्म होने से 15 दिन पहले अथवा बाद में नए चुनाव कराए जाने आवश्यक हैं। इसे देखते हुए चुनाव से पहले पुनर्गठन, परिसीमन, निर्वाचन क्षेत्रों का निर्धारण से जुड़ी प्रक्रियाएं शुरू की जा रही हैं। इसके लिए सबसे पहले ग्राम पंचायतों के पुनर्गठन व परिसीमन को लेकर कसरत की जा रही है। असल में, हाल में ही कई गांवों को पूर्ण या आंशिक रूप से नगर निकायों में शामिल किया गया था। साथ ही कुछ नए नगर निकाय भी गठित किए गए। ऐसे में ग्राम पंचायतों के पुनर्गठन के साथ ही परिसीमन किया जाना है। इसके लिए पंचायतीराज सचिव चंद्रेश कुमार की ओर से आदेश जारी किए गए हैं। इसके साथ ही ग्राम पंचायतों का परिसीमन व पुनर्गठन होने से क्षेत्र व जिला पंचायतों निर्वाचन क्षेत्रों में भी बदलाव होना है। क्षेत्र व जिला पंचायतों के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों के निर्धारण की भी समय सारिणी जारी की गई है।
ग्राम पंचायतों के पुनर्गठन व परिसीमन की समय सारिणी
-29 जुलाई को राजस्व ग्रामों की सूची प्राप्त की जाएगी।
-30 जुलाई से सात अगस्त तक पुनर्गठन प्रस्ताव प्राप्त किए जाएंगे
-आठ से 12 अगस्त तक प्रस्तावों का परीक्षण कर सूची तैयार होगी
-13 अगस्त को पुनर्गठन प्रस्तावों का अंतिम प्रकाशन होगा।
-14 से 16 अगस्त तक आपत्तियां मांगी जाएंगी
-17 से 21 अगस्त तक आपत्तियों का निस्तारण होगा
-22 से 23 अगस्त तक अंतिम प्रस्ताव तैयार कर निदेशालय भेजे जाएंगे
-27 से 30 अगस्त तक निर्वाचन क्षेत्रों के परिसीमन का प्रस्ताव तैयार हेागा
-31 अगस्त को निर्वाचन क्षेत्रों की सूची का अनंतिम प्रकाशन
-दो से चार सितंबर तक आपत्तियां की जाएंगी आमंत्रित
-पांच से आठ सितंबर तक आपत्तियों का होगा निस्तारण
-नौ सितंबर केा परिसीमन प्रस्तावों का अंतिम प्रकाशन
-10 सितंबर को निदेशालय को भेजी जाएंगी निर्वाचन क्षेत्रों की सूची
—
क्षेत्र व जिला पंचायत के निर्वाचन क्षेत्रों की समय सारिणी
क्षेत्र व जिला पंचायतों के निर्वाचन क्षेत्रों के परिसीमन के लिए 13 से 17 सितंबर तक प्रस्ताव तैयार किए जाएंगे। 18 सितंबर को इस सूची का अनंतिम प्रकाशन होगा। 19 से 23 सितंबर तक आपत्तियां आमंत्रित की जाएगी और 24 व 25 सितंबर को आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा। 26 सितंबर को सूची का अंतिम प्रकाशन होगा और 27 सितंबर को यह निदेशालय को भेजी जाएंगी।