देहरादून। ऋषिकेश के श्यामपुर क्षेत्र में एक स्वर्णकार से हुई लूट की घटना में शामिल दूसरे बदमाश को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं। इस मामले में एक बदमाश को पुलिस ने हाल में मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया था।
पुलिस के अनुसार इस मामले में पकड़े दूसरे आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, जेवरात बरामद किए गए हैं। पकड़े गए बदमाश के खिलाफ उत्तर प्रदेश में चोरी, लूट तथा हत्या सहित कई संगीन अपराधों में मुकदमें दर्ज हैं।