बागेश्वर। बागेश्वर – तोली बगर मार्ग पर एक पिकअप वाहन के गहरी खाई में गिर जाने से चालक की मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार यह पिकअप वाहन कपकोट से ग्राम तोली की ओर जा रहा था। इसी दौरान चालक उससे नियंत्रण खो बैठा और वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। आपदा कंट्रोल रूम बागेश्वर से सूचना मिलने पर एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची।
एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए रोप की सहायता से लगभग 200 मीटर नीचे गहरी खाई में उतरकर उक्त पिकअप वाहन तक पहुंच बनाई। चालक की मौके पर ही मृत्यु हो चुकी थी। एसडीआरएफ टीम द्वारा चालक के शव को खाई से बाहर निकालकर मुख्य मार्ग तक पहुंचाकर जिला पुलिस के सुपर्द किया गया। मृतक व्यक्ति की पहचान भास्कर सिंह पुत्र खिलाफ सिंह उम्र 26, निवासी ग्राम तोली जिला बागेश्वर के रूप में हुई।