डोईवाला। देहरादून जिले के अंतर्गत देहरादून-डोईवाला मार्ग पर स्थित कुंआवाला में निर्माणाधीन होटल का स्लाइडिंग गेट गिरने से एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कुंआवाला में यह दुखद घटना शनिवार शाम हुई। डोईवाला कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनोद गुसांई के अनुसार कुआंवाला में शराब फैक्ट्री के निकट एक होटल का निर्माण कार्य चल रहा है। गेट के बाहर भारी भरकम स्लाइडिंग गेट लगाया जा रहा है। इसी के पास बच्चे खेल रहे थे, तभी अचानक स्लाइडिंग गेट उन पर गिर गया। दो बच्चे इसकी चपेट में आ गए। इनमे से एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल हो गया।
घायल बच्चे को जोगीवाला स्थित कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार चल रहा है। बच्चों के परिजन इसी होटल के नजदीक स्क्रैप ठेकेदार के यहां काम करते है। घटना के समय यह बच्चे इस गेट पर झूल रहे थे। हादसे में मृत बच्चे की पहचान पांच वर्षीय ईशु के रूप में हुई। घायल बच्चा शाह आलम है।