एक्सीडेंटदेहरादून

मसूरी रोड पर शिखर फॉल के पास खाई में गिरी कार, दो की मौत, तीन की हालत गंभीर

मसूरी घूमने गए थे पांचों लोग, वापस लौटते समय हुई दुर्घटना

देहरादून: मसूरी रोड पर शिखर फॉल के निकट एक कार खाई में गिर गई। हादसे में एक युवती व एक युवक की मौत हो गई जबकि दो युवक व एक युवती को पुलिस व एसडीआरएफ की टीम ने रेस्कयू कर बाहर निकाला।

पुलिस के अनुसार सागर नरूला निवासी फतेह नगर, दिल्ली, युवराज बिष्ट निवासी कालिदास रोड देहरादून, ईशा निवासी धर्मपुर देहरादून, आयुष निवासी तेग बहादुर रोड और अवनि कौलागढ़ रोड देहरादून रविवार को घूमने के लिए मसूरी गए थे। बताया जा रहा है वापसी के समय रात तीन बजे उन्होंने शहंशाई आश्रम से पैदल रुट पकड़ लिया। आगे जाकर वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में आयुष शर्मा और अवनि की मौके पर ही मौत हो गई जबकि सागर, युवराज व ईशा गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है।

बताया गया कि पांचों युवक युवतियां आपस मे दोस्त हैं। इनमें से चार विभिन्न व्यवसाय से जुड़े हैं। जबकि एक मृतक युवक मर्चेंट नेवी में कार्यरत था। पांचों लोग घर लौटते समय रात करीब ढाई बजे शहंशाही आश्रम से ट्रैक रुट पर निकल गए, जो कि सुनसान व कच्चा व चढ़ाई वाला रास्ता है। चढ़ाई पर ब्रेक न लगने के कारण वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

दुर्घटना के मृतक

1- आयुष शर्मा निवासी, तेग बहादुर रोड , डालनवाला देहरादून उम्र 30 वर्ष। (व्यवसाय- मर्चेंट नेवी में कार्यरत)

2- अवनी निवासी कौलागढ़, देहरादून उम्र 29 वर्ष (व्यवसाय- मसूरी रोड में कैफे का संचालन)

अस्पताल में भर्ती घायल

1- सागर नरूला, निवासी फतेहनगर दिल्ली उम्र 29 वर्ष (व्यवसाय व्यापारी)

2- युवराज बिष्ट निवासी कालिदास रोड देहरादून उम्र 33 वर्ष (व्यवसाय- मसूरी रोड स्थित कैफे का संचालन)

3- ईशा निवासी, धरमपुर देहरादून उम्र 28 वर्ष।(व्यवसाय-आर्किटेक्ट का काम)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button