लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था के लिए उत्तराखंड को उत्तर प्रदेश से मिलेंगे नौ हजार होमगार्ड
नौ राज्यों की अंतरराज्यीय सीमा समन्वय बैठक में बनी सहमति
देहरादून। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने गुरुवार को वर्चुअल माध्यम से उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव की अध्यक्षता में आगामी लोकसभा निर्वाचन के सन्दर्भ में आयोजित नौ राज्यों की अंतरराज्यीय सीमा समन्वय बैठक में प्रतिभाग किया। बैठक में सुरक्षा सुविधाओं के दृष्टिगत उत्तराखण्ड राज्य को उत्तर प्रदेश से 9000 होम गार्ड्स उपलब्ध करवाने पर सहमति बनी।
संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस, वन तथा खनन विभाग की सयुंक्त टीमों द्वारा निगरानी हेतु निर्देश जारी किये गए। इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश से उत्तराखण्ड की सीमा से लगते सिरमौर तथा शिमला जिलों में एफएसटी तथा एसएसटी को सक्रिय करने का अनुरोध किया गया। बैठक में वर्चुअल माध्यम से झारखण्ड, बिहार, दिल्ली, मध्यप्रदेश, छतीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा के मुख्य सचिवों के साथ ही उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार, मुख्य निर्वाचन अधिकारी डा बीवीआरसी पुरूषोत्तम उपस्थित थे।