उत्तरकाशी। उत्तराखंड के उच्च हिमालय क्षेत्र में स्थित गंगोत्री नेशनल पार्क के पर्यटक जोन के दरवाजे सोमवार को सैलानियों के लिए खोल दिए गए। इसके साथ ही सैलानी अब गर्तांगली समेत अन्य पर्यटक जोन की सैर कर सकेंगे। गर्तांगली, एक दौर में भारत तिब्बत के मध्य व्यापार के मुख्य मार्ग रहे मार्ग पर स्थित है। दशकों पहले यह मार्ग बंद कर दिया गया था।
पार्क के उप निदेशक आर एन पांडेय ने विधिवत पूजा अर्चना कर पार्क के गर्तांगली, नेलांग, कनखू, केदारताल ट्रैक समेत अन्य जोन पर्यटकों के खोले। हालांकि, पर्यटक अभी नेलांग और गर्तांगली की ही सैर कर पाएंगे। अन्य ट्रैक के मार्गों पर हिमखंड आने के चलते वहां पर्यटकों को फिलहाल जाने की अनुमति नहीं होगी।