टिहरी। गजा तहसील के अंतर्गत दुआकोटी गांव के पास टाटा सूमो के करीब डेढ सौ मीटर गहरी खाई में गिरने से उसमें सवार तीन लोगों की मृत्यु हो गई, जबकि 10 लोग घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गजा में प्राथमिक उपचार कराया गया। गंभीर रूप से घायल लोगों को ऋषिकेश एम्स भेजा गया है।
मिली जानकारी के अनुसार चंबा से गजा की ओर जा रहा टाटा सूमो वाहन दुआकोटी के पास अचानक अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। दुर्घटना होते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और बचाव व राहत कार्य में जुट गए। दुर्घटना में टिहरी जिले के कठुड निवासी कर्म सिंह व फलसारी की रीतिका की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि थांयुल के जगवीर सिंह की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई।