
देहरादून। देवभूमि उत्तराखंड में 10 मई से शुरू होने वाली चारधाम यानी गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारनाथ व बद्रीनाथ की यात्रा की तैयारियां तेज कर दी गई हैं। यात्रा के लिए इस बार भी पंजीकरण अनिवार्य होगा, जबकि धामों में दर्शन के लिए कोई कैंपिंग नहीं होगी। यात्रा के लिए पंजीकरण 15 अप्रैल से प्रारंभ होंगे।
वेबसाइट, एप, टोल फ्री नंबर और वाट्सएप के माध्यम से यात्री पंजीकरण करा सकेंगे। उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद ने इसके लिए सभी आवश्यक व्यवस्था कर ली है। असल में, 14 अप्रैल को यमुना जयंती पर यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने का मुहूर्त निर्धारित होना है। इसके अगले दिन से चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण शुरू होंगे। हालांकि, चारोधामों के कपाट खुलने की तिथियां तय हो चुकीं हैं। यमुनोत्री को छोड़ अन्य धामों के कपाट किस मुहूर्त पर खुलेंगे, ये भी तय हो चुका है। यही नहीं, मशीनरी यात्रा की अन्य व्यवस्थाओ को भी अंतिम रूप देने में जुटी है। यात्रा को सुरक्षित और निरापद बनाने को सभी विभाग जुटे हैं। पर्यटन सचिव सचिन कुर्वे के अनुसार यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने का मुहूर्त तय होने पर अगले दिन से चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण शुरू कर दिए जाएंगे।
इन माध्यमों से कराएं पंजीकरण
वेबसाइट registrationandtouristcare.uk.gov.in
वाट्सएप नंबर– 91-8394833833 (टाइप करें ‘yatra’)
टोल फ्री नंबर– 0135 1364
एप– touristcareuttarakhand
इन तिथियों पर खुलेंगे चारोंधामों के कपाट
केदारनाथ, 10 मई
गंगोत्री, 10 मई
यमुनोत्री, 10 मई
बदरीनाथ, 12 मई