केमठ गांव में भालू का आतंक, घास काटने गई महिला पर हमला
भालू के हमले की घटना के बाद से क्षेत्रवासी भयभीत
डोईवाला (देहरादून)। राज्य में भालू के हमले थमने का नाम नहीं ले रहे। गडूल ग्राम पंचायत अंतर्गत केमठ गांव में गुरुवार को भालू के हमले से हड़कंप मच गया। जंगल के पास खेत में घास लेने गई एक महिला पर भालू ने अचानक हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है और ग्रामीणों में वन विभाग के खिलाफ भारी रोष व्याप्त है।
मिली जानकारी के अनुसार, केमठ गांव निवासी सुशीला देवी गुरुवार को अपने घर के पास स्थित खेत में घास काटने गई थीं। इसी दौरान झाड़ियों में छिपे भालू ने उन पर हमला बोल दिया। महिला के शोर मचाने पर आसपास के ग्रामीण मौके पर दौड़े, जिन्हें आता देख भालू जंगल की ओर भाग निकला।
भालू के हमले में घायल महिला को हिमालयन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चिकित्सकों के अनुसार, महिला को गहरे घाव आए हैं और उनका उपचार किया जा रहा है। घटना के बाद से गांव की महिलाएं और बच्चे घर से बाहर निकलने में डर रहे हैं।



