देहरादून। विश्व धरोहर में शुमार फूलों की घाटी के दरवाजे अगले सात माह के लिए बंद कर दिए गए हैं। अब सैलानियों के लिए यह घाटी आगामी एक जून को खुलेगी।
चमोली जिले में स्थित फूलों की घाटी सैलानियों के लिए प्रति वर्ष एक जून को खुलती है और 31 अक्टूबर को बंद कर दी जाती है। इस घाटी में सैकड़ों प्रकार के फूल खिलते हैं, जो इसके सौंदर्य में चार चांद लगाते हैं। यहां का आकर्षण ही है जो सैलानियों को अपनी ओर खींचता है। पुष्पावती नदी के दूसरे छोर पर स्थित इस घाटी में इस वर्ष 19436 पर्यटक पहुंचे। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि वन्यजीव सुरक्षा के दृष्टिगत घाटी में लंबी दूरी की गश्त जारी रहेगी।