उत्तराखंड विधानसभा का सत्र शुरू, पहले दिन सोमवार को दिवंगत विधायक सरवत करीम अंसारी के अलावा दिवंगत पांच पूर्व विधायकों को सदन ने दी श्रद्धांजलि
विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत मंत्रियों, विधायकों ने सदन में प्रवेश करने से पहले दिवंगत विधायक अंसारी के चित्र पर की पुष्पांजलि
देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा का विस्तारित सत्र सोमवार से प्रारंभ हो गया। पहले दिन मंगलोर से बसपा के दिवंगत विधायक सरवत करीम अंसारी समेत पांच पूर्व अन्य दिवंगत विधायकों को सदन ने श्रद्धांजलि दी। इसके बाद सदन की कार्यवाही मंगलवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया। मंगलवार को सत्र में सरकार की ओर से समान नागरिक संहिता से संबंधित विधेयक प्रस्तुत कर सकती है।
सत्र की कार्यवाही शुरू होने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सबसे पहले इसी सदन के सदस्य रहे बसपा के दिवंगत विधायक सरवत करीम अंसारी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर रोशनी डाली। उन्होंने पूर्व मंत्री मोहन सिंह रावत गांववासी व पूरन चंद्र शर्मा, पूर्व विधायक राजा नरेंद्र सिंह, किशन सिंह तड़ागी व धनीराम सिंह नेगी को भी श्रद्धांजलि दी। नेता प्रतिपक्ष यशपाल सिंह आर्य समेत मंत्रियों, सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायकों ने भी दिवंगत विधायकों को श्रद्धांजलि दी।
सत्र की कार्यवाही शुरू होने से पहले विधानसभा परिसर में मुख्यमंत्री धामी, विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूड़ी भूषण ने दिवंगत विधायक सरवत करीम अंसारी के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस अवसर पर विधानसभा ने कहा कि सरवत करीम अंसारी लोकप्रिय विधायक थे। अपने क्षेत्र के विकास के लिए सदैव सक्रिय रहे।