उत्तराखंड
समान नागरिक संहिता के ड्राफ्ट पर कैबिनेट की मुहर, मंगलवार को विधानसभा में विधेयक प्रस्तुत करेगी सरकार
मुख्यमंत्री आवास में हुई कैबिनेट की बैठक में समान नागरिक संहिता के ड्राफ्ट का दिया गया प्रस्तुतीकरण
देहरादून। विशेषज्ञ समिति से समान नागरिक संहिता का ड्राफ्ट मिलने के बाद अब धामी कैबिनेट ने इस पर मुहर लगा दी है। रविवार को मुख्यमंत्री आवास में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में समान नागरिक संहिता के ड्राफ्ट को लेकर प्रस्तुतीकरण दिया गया।
इसके माध्यम से समान नागरिक संहिता के विधेयक में शामिल किए जाने वाले बिंदुओं के बारे मंत्रियों को जानकारी दी गई। बैठक में कैबिनेट ने ड्राफ्ट के साथ ही विधानसभा में प्रस्तुत किए जाने वाले इससे संबंधित विधेयक को भी स्वीकृति दी। अब सरकार सोमवार से प्रारंभ होने वाले विधानसभा सत्र में मंगलवार को यह विधेयक प्रस्तुत कर सकती है।