देहरादून: तमाम प्रयासों के बावजूद उत्तराखंड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे। वाहनों की तेज रफ्तार जिंदगी पर भारी पड़ रही है। देहरादून-डोईवाला मार्ग पर तेज रफ्तार से आ रही ईको स्पोर्ट्स कार अनियंत्रित हो डिवाइडर तोड़ कर दूसरी तरफ दो वाहनों से जा टकराई। दुर्घटना में महिला व उनकी पांच वर्षीय बेटी सहित तीन लोगों की मौत हो गई। मृतक देहरादून से अपने गांव रुद्रप्रयाग जा रहे थे।
दुर्घटना, कुआंवाला के पास बुधवार को हुई। डोईवाला पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कुआंवाला क्षेत्र में कुछ वाहनों के आपस में टकरा कर दुर्घनाग्रस्त होने और इनमें सवार कुछ व्यक्तियों के घायल होने की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को तत्काल नजदीक के अस्पताल ले जाया गया। तीन घायलो कोे डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पांच घायलों का उपचार जारी है।
पुलिस के अनुसार दुर्घटना के सम्बंध में जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि सुबह 06:00 बजे डोईवाला की तरफ से आ रही इको स्पोटर्स कार UK06AC6499 असंतुलित होकर डिवाइडर पार कर दूसरी तरफ देहरादून से डोईवाला की ओर जा रहे 02 वाहनो मारूती इको वाहन UK13TA1565 तथा आल्टो 800 कार UK 07 BQ 7778 से जा टकराई। मारुति इको वाहन में 7 लोग सवार थे, जिनमें से एक पुरुष, एक महिला तथा एक बच्चे की मृत्यु हो गई। मारुति 800 कार तथा इको स्पोर्ट्स कार में 1– 1 व्यक्ति सवार थे। पुलिस दुर्घटना के कारणो की जांच में जुटी है।
*नाम/पता मृतक :
1- गौरव कन्वासी , नागपुर पटटी दुर्गा धार, जिला रूद्रप्रयाग, उम्र 32 वर्ष
2- भुवनेश्वरी देवी, ग्राम कुहेली, जिला रूद्रप्रयाग,उम्र 30 वर्ष
3- गौरी ग्राम कुहेली, जिला रूद्रप्रयाग,उम्र 05 वर्ष
___________________________
*नाम/पता घायल :-*
1- जसमती देवी, बालावाला, देहरादून उम्र 76 वर्ष
2- दिव्यांश नेगी, बालावाला देहरादून, उम्र 07 वर्ष
3- मनोज, सेलाकुई, देहरादून, उम्र 31 वर्ष
4- बुद्विराम, तिलवाडा, रूद्रप्रयाग, उम्र 78 वर्ष
5- आमिर, प्रेमनगर, देहरादून, उम्र 24 वर्ष