कोटद्वार। पौड़ी गढ़वाल जिले के प्रवेश द्वार कहे जाने वाले कोटद्वार नगर में हुए दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की जान चली गई। हादसा बीईएल रोड पर हुआ, जहां दो ट्रकों के बीच कुचलने से इनकी मृत्यु हो गई। तीनों मृतक श्रमिक कुमाऊं क्षेत्र के काशीपुर के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार बीईएल रोड पर बीईएल फैक्ट्री से कुछ ही दूरी पर सीमेंट से भरे एक ट्रक (डंपर) में तकनीकी खराबी आ गई। इस डंपर को दूसरे ट्रक से खींचने का प्रयास किया जा रहा था। तभी पीछे से आ रहे बजरी से भरे डंपर ने खराब ट्रक के पीछे टक्कर मार दी। परिणामस्वरूप खराब ट्रक के आगे खड़े अशोक, लखविंदर व सोहन की दोनो ट्रकों के बीच कुचलने से मौके पर ही मौत हो गई।
मृतकों में खराब और उसे खींच रहे ट्रक के स्वामी सोहन सिंह व लखविंदर सिंह के अलावा ट्रक चालक अशोक शामिल हैं। हादसे की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। टक्कर मारने वाले डंपर का चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने डंपर को कब्जे में ले लिया है।