कुमाऊँक्राइम

नानकमत्ता के डेरा कार सेवा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की हत्या के मामले में रिटायर्ड आईएएस समेत पांच के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

बाबा तरसेम सिंह की गुरुवार सुबह डेरा परिसर में ही बाइक सवार दो बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी

रुद्रपुर। नानकमत्ता के डेरा कारसेवा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की हत्या के मामले में पुलिस ने पंजाब के तरनतारन निवासी सरबजीत सिंह समेत पांच के विरुद्ध हत्या और हत्या की साजिश रचने का मुकदमा दर्ज किया है। आरोपियों में एक रिटायर्ड आईएएस भी शामिल भी शामिल है।

बाबा तरसेम सिंह की गुरुवार को बाइक सवार दो बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले में चारुबेटा (खटीमा) निवासी जसवीर सिंह ने पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया है। तहरीर में बताया गया है कि 28 मार्च को डेरा कारसेवा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह परिसर में बाहर कुर्सी पर बैठे थे। तभी बाइक सवार दो लोग वहां पहुंचे और बाबा को गोली मार दी। बदमाशों ने सेवादार जसपाल सिंह पर भी फायर झोंका। बताया गया कि हमलावर 19 मार्च से गुरुद्वारा परिसर में भाई मरदाना यात्री निवास के कमरे में ठहरे हुए थे।

पुलिस के अनुसार हत्यारोपियों में एक पंजाब के तरनतारन निवासी सरबजीत शामिल है। कक्ष से उसकी आईडी मिली है। दूसरे हमलावर की पहचान उत्तर प्रदेश के जिला रामपुर निवासी अमरजीत सिंह के रूप में हुई है।

जसवीर ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि बाबा तरसेम सिंह गुरुद्वारा साहिब की संपत्ति को खुर्दबुर्द करने से रोकते थे। इसके चलते कुछ लोग उनसे रंजिश रखते थे। पुलिस ने बताया कि तहरीर के आधार पर इस मामले में हत्या और हत्या की साजिश रचने के आरोप में  पांच लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। इनमें एक रिटायर्ड आईएएस भी शामिल है। मामले की गंभीरता से जांच पड़ताल चल रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button