उत्तराखंडधर्म संस्कृति
बदरीनाथ धाम के कपाट चार मई को खुलेंगे
टिहरी के नरेंद्रनगर स्थित राजमहल में बसंत पंचमी के अवसर पर तय की गई तिथि

नरेंद्रनगर। विश्व प्रसिद्ध श्री बदरीनाथ धाम के कपाट आगामी चार मई को सुबह छह बजे खुलेंगे।
टिहरी के नरेंद्रनगर स्थित राजमहल में बसंत पंचमी के अवसर पर आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में टिहरी राज परिवार, श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति, श्री डिमरी धार्मिक केंद्रीय पंचायत की उपस्थिति में धर्माचार्यों ने पंचाग गणना के अनुसार श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि तय की। 22 अप्रैल को गाडू घड़ा (पवित्र तेल कलश) के लिए तिलों से तेल पिरोने की तिथि निर्धारित की गई है।