ऋषिकेश। श्रीनगर ( गढ़वाल) क्षेत्र में गुलदार के हमले में बुरी तरह घायल सात वर्षीय बालिका का शरीर लकवाग्रस्त हो गया है। एम्स ऋषिकेश में भर्ती बालिका की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। इसके मद्देनजर उसे अब आईसीयू में भर्ती किया गया है। एम्स ऋषिकेश द्वारा जारी बालिका के मेडिकल बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है।
गुलदार के हमले में घायल बालिका को शुक्रवार देर रात गंभीर अवस्था में एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है। एम्स ऋषिकेश के मेडिकल बुलेटिन के अनुसार बालिका का सघन स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है। बताया गया कि बालिका को सांस लेने में दिक्कत हो रही है और गर्दन में चोट के कारण उसका शरीर लकवाग्रस्त हो गया है।