देहरादूनविविध

मसूरी में सड़क हादसा, पांच की मौत एक घायल

झड़ीपानी और चूनखाल के बीच ऊपर की सड़क से नीचे की सड़क पर गिरी कार

मसूरी। पहाडों की रानी मसूरी में झड़ीपानी और चूनखाल के बीच एक फोर्ड कार के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि एक युवती गंभीर रूप से घायल है। मृतकों में एक युवती और चार युवक शामिल हैं। कार में सवार सभी युवा देहरादून के दो उच्च शिक्षण संस्थानों के छात्र बताये जा रहे है।

हादसा सुबह सवा पांच बजे के आसपास हुआ। थाना प्रभारी अरविंद चौधरी ने बताया कि मसूरी से देहरादून लौट रही फोर्ड कार संख्या UK 07 BD/8600 झड़ी पानी और चूनखाल के बीच सड़क से बाहर निकलकर नीचे सड़क पर आकर गिरी। कार में चार पुरुष और दो महिलाएं सवार थे। इनमें से तीन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन घायलों को दून हॉस्पिटल भिजवाया गया। दून हॉस्पिटल में उपचार के दौरान दो घायलों की भी मौत हो गई। एक घायल युवती का अभी इलाज चल रहा है। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

पुलिस के अनुसार हादसे में मृतकों की पहचान अमन सिंह राणा निवासी शंकरपुर, निकट डीआईएमएस कॉलेज गेट, सहसपुर, उम्र 22 वर्ष, ( IMS यूनिवर्सिटी ), दिंग्याश प्रताप भाटी निवासी पैटलवुड अपार्टमेंट, ज्वालापुर हरिद्वार, उम्र 23 वर्ष ( IMS यूनिवर्सिटी ), तनुजा रावत निवासी दुर्गा कालोनी, रूडकी हरिद्वार, उम्र 22 वर्ष ( IMS यूनिवर्सिटी ), अशुतोष तिवारी निवासी निकट थाना नागपानी, रामलीला, गांउड पैरामाउंट एक्सपोर्ट, मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश और हृदयांश चन्द्र पुत्र हरिश चन्द्र निवासी ए0टी0पी0 कालोनी, अनपरा सोनभद्र, उत्तर प्रदेश, उम्र 24 वर्ष ( D.I.T यूनिवर्सिटी) के रूप में हुई है। वहीं, दुर्घटना में नयनश्री निवासी न्यू विकास एलक्लेव, रोहतक रोड, मेरठ, उम्र 24 वर्ष ( IMS यूनिवर्सिटी ) घायल है, जिसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button