देहरादून। उत्तराखंड में लोकसभा की सभी पांच सीटों पर लगातार तीसरी बार जीत की लक्ष्य को लेकर चुनाव मैदान में उतरी भाजपा अपनी रणनीति में कोई कोर कसर छोड़ने के मूड में नहीं है। इसी कड़ी में अब वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समेत अन्य केंद्रीय नेताओं की सभाएं और रोड शो की कसरत में जुट गई है। इसी क्रम में रोड शो के दौरान बड़े नेताओं द्वारा जनता का अभिवादन स्वीकारने के दृष्टिगत पार्टी ने विशेष वाहन मंगाया है। यह प्रदेश भाजपा मुख्यालय पहुंच भी गया है।
प्रदेश भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिए राज्य में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, अनुराग ठाकुर, जनरल वीके सिंह, सांसद हेमा मालिनी समेत 16 केंद्रीय नेताओं की सभाएं मांगी हैं। इस बारे में पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व को अनुरोध पत्र भी भेज दिया है। वहां से हरी झंडी मिलने पर केंद्रीय नेताओं के कार्यक्रम राज्य में लगेंगे। इन नेताओं के रोड शो व सभाओं के दौरान इस विशेष वाहन का उपयोग जनता का अभिवादन करने के लिए किया जाएगा।