उत्तराखंड में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं को सेवानिवृत्ति पर पेंशन देने की तैयारी
महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने इस संबंध में प्रस्ताव तैयार करने के दिए निर्देश
देहरादून: महिला सशक्तीकरण की दिशा में सरकार एक और महत्वपूर्ण कदम उठाने जा रही है। इस क्रम में राज्य में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं की सेवानिवृत्ति के बाद सरकार उन्हें पेंशन देने की तैयारी कर रही है। महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने विभागीय अधिकारियों को इस संबंध में प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए हैं।
आंगनबाड़ी केंद्रों में वर्तमान में 40 हजार से अधिक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाएं कार्यरत हैं। वे लंबे समय से पेंशन की मांग उठा रही हैंं। इस क्रम में महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने बुधवार को विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक में इस संबंध मे विमर्श किया। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड अपनी स्थापना के 25 वर्ष पूरे करने जा रहा है तो सरकार ने महिला सशक्तीकरण के दृष्टिगत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं की पेंशन की मांग को पूरा करने का निश्चय किया है।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पहले ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं को बढ़ा हुआ मानदेय दे रही है। अब सेवानिवृत्ति के बाद इन्हें पेंशन देने की तैयारी की जा रही है। सरकार की इस पहल से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं के भविष्य को सुरक्षित करने में मदद मिलेगी।