देहरादून। सोशल मीडिया पर गढ़वाली समुदाय के प्रति अभद्र टिप्पणी करने के मामले में पुलिस ने आरोपी पर 25 हजार रुपए का ईनाम घोषित किया है। इस प्रकरण में हाल में देहरादून कोतवाली में मामला दर्ज किया गया था।
आरोप है कि हरिद्वार जिले के पथरी क्षेत्र निवासी जतिन ने गढ़वाली समुदाय के विरुद्ध अभद्र टिप्पणी सोशल मीडिया पर की थी। आरोपी का आपराधिक इतिहास भी सामने आया है। उसके विरुद्ध देहरादून और हरिद्वार में पुलिस में मुकदमें दर्ज हैं। आरोप है कि उसने पहाड़ की महिलाओं के विरुद्ध अभद्र टिप्पणी कर इसे प्रसारित किया।
पुलिस के साइबर सेल के संज्ञान में यह मामला सामने आने पर जतिन के विरुद्ध कोतवाली में मामला दर्ज किया गया है। आरोपी की तलाश में पुलिस जुटी है, लेकिन उसका पता नहीं चल पा रहा है। इस सबको देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने इस मामले में आरोपी की गिरफ्तारी पर ईनाम घोषित किया है।