Blog

‘हाउस आफ हिमालयाज’ की अब देश विदेश में बिखरेगी चमक

देहरादून,  दिल्ली व मुंबई में खुलेंगे हाउस ऑफ हिमालयाज के सेंटर, उत्तराखंड के सभी एयरपोर्ट, होटल में भी खोले जाएंगे फूड काेर्ट व काउंटर

देहरादून। वोकल फॉर लोकल की अवधारणा को देवभूमि उत्तराखंड धरातल पर मूर्त रूप देने की दिशा में गंभीरता से कदम बढ़ा रही है। राज्य के स्थानीय उत्पादों के अंब्रेला ब्रांड ‘हाउस आफ हिमालयाज’ के तहत यहां के उत्पाद अब देश विदेश में चमक बिखेरेंगे।इस सिलसिले में देहरादून, दिल्ली व मुंबई में हाउस आफ हिमालयाज के सेंटर खोले जाएंगे, ताकि वहां भी राज्य के उत्पाद आमजन को आसानी से उपलब्ध हो सकें। यही नहीं, राज्य के सभी एयरपोर्ट, होटल में भी इस ब्रांड के फूड काेर्ट और काउंटर खोले जाएंगे। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी की अध्यक्षता में मंगलवार को सचिवालय में हुई हाउस आफ हिमालयाज के निदेशक मंडल की बैठक में यह जानकारी दी गई।

पिछले वर्ष वैश्विक निवेशक सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों हाउस ऑफ हिमालयाज को लांच किया गया था। प्रथम चरण में इस ब्रांड के तहत राज्य के भौगोलिक संकेतक प्राप्त उत्पादों को शामिल किया गया। राज्य के स्थानीय उत्पादों की बढ़ती मांग को देखते हुए बाद में हाउस ऑफ हिमालयाज कंपनी गठित की गई। कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक में बताया गया कि राज्य में स्थित ग्रोथ सेंटर को हाउस आफ हिमालयाज के वेंडर के रूप में प्रयोग किया जाएगा।

यही नहीं,  हाउस आफ हिमालयाज के तहत राज्य में स्थानीय उत्पादों के लिए कार्य करने वाले महिला स्वयं सहायता समूहों, छोटे-छोटे समूहों को प्रशिक्षण देकर प्रेरित व प्रोत्साहित करने पर भी जोर दिया गया। बैठक में जानकारी दी गई कि सेंटर फार एरोमैटिक सेंटर (कैप) द्वारा तैयार टिमरू इत्र को भी अब हाउस आफ हिमालयाज के अंतर्गत आने वाले उत्पादों में शामिल किया जाएगा। बैठक में अन्य कई विषयों पर भी विमर्श हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button