
पौड़ी। पहाड़ में सड़क दुर्घटनाए थमने का नाम नहीं ले रहीं। रविवार को पौड़ी- सत्यखाल मोटर मार्ग पर देहलचौरी के पास जीएमओयू की बस गहरी खाई में जा गिरी। दुर्घटना में पांच लोगों की मृत्यु हो गई जबकि 16 घायल हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार सवारियों से भरी जीएमओयू कंपनी की यह बस पौड़ी से देहलचौरी जा रही थी। देहलचौरी के पास यह अचानक अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। हादसे में पांच यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 16 घायल हो गए। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने घायलों को अस्पताल मे भर्ती कराया है।