देहरादून। राज्य में आबकारी आयुक्त एच.सी. सेमवाल के निर्देशन में अवैध शराब के खिलाफ अभियान जारी है। इसी कड़ी में आबकारी विभाग की ऋषिकेश टीम ने रायपुर के लाडपुर क्षेत्र में स्थित एक घर से इंपार्टेड शराब का जखीरा बरामद किया। इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।
आबकारी निरीक्षक प्रेरणा बिष्ट के अनुसार सोमवार को आबकारी टीम को सूचना मिली कि सहस्रधारा रोड पर एक घर में शराब तस्करी हो रही है। टीम ने मौके पर पहुंचकर यहां खड़ी एक हुंडई वरना कार से छह पेटी इंपार्टेड अवैध शराब मिली। कार के मालिक ने पूछताछ में जानकारी दी कि रायपुर लाडपुर स्थित घर में इंपोर्टेड शराब का जखीरा है। इसके बाद बताए गए घर में छापा मारा गया।
आबकारी की टीम ने यहां से चंडीगढ़ से तस्करी कर लाई गई महंगी अंग्रेजी शराब वैलेंटाइन, जेगर मिस्टर, जकब ग्रीक, ब्लैक लेवल, रायल स्टैग आदि इंपोर्टेड ब्रांड की शराब की 34 पेटियां बरामद की। बताया गया कि अवैध शराब की तस्करी के मामले में आरोपित शाहजहांपुर निवासी चंदन को गिरफ्तार कर लिया गया।