देहरादून। कुमाऊं क्षेत्र के नानकमत्ता में हुए डेरा कार सेवा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह हत्याकांड के एक आरोपी अमरजीत सिंह को एसटीएफ व हरिद्वार पुलिस ने रुड़की के भगवानपुर क्षेत्र हुई मुठभेड़ में मार गिराया। शूटर अमरजीत पर पुलिस ने एक लाख का ईनाम घोषित किया हुआ था। बताया गया कि मुठभेड़ के दौरान इस शूटर का दूसरा साथी भाग निकलने में कामयाब रहा। उसकी तलाश जारी है।
नानकमत्ता में 28 मार्च की सुबह डेरा कार सेवा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की बाइक सवार दो बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने इस मामले का पर्दाफाश करने के लिए एसटीएफ का गठन किया था। पुलिस ने इस मामले को चुनौती के रूप में लिया और बाबा के हत्यारों की तलाश में जुट गई। इस बीच एसटीएफ व हरिद्वार पुलिस ने रुड़की के भगवानपुर क्षेत्र में इस हत्याकांड के एक आरोपी अमरजीत को मुठभेड़ में ढेर कर दिया। राज्य के पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार ने इसकी पुष्टि की।