देहरादूनधर्म संस्कृति

गढ़वाल सभा के स्थापना दिवस समारोह में बिखरे लोकसंस्कृति के विविध रंग

अखिल गढ़वाल सभा देहरादून ने हर्षोउल्लास के साथ मनाया अपना 73वां स्थापना दिवस

देहरादून। अखिल गढ़वाल सभा देहरादून का 73वां स्थापना दिवस रायपुर स्थित सॉन्ग एनक्लेव में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सांस्कृतिक दलों ने लोक संस्कृति के विविध रंगों की सतरंगी छटा बिखेर कर सभी को झूमने पर विवश कर दिया।

समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि स्वामी राम यूनिवर्सिटी जौलीग्रांट के कुलपति डॉ राजेंद्र डोभाल और उद्योग विभाग के पूर्व निदेशक सुधीर नौटियाल ने दीप प्रज्जवलित कर किया। उन्होंने सभा के सभी सदस्यों को सभा की स्थापना दिवस की बधाई दी।

सभा के महासचिव गजेंद्र भंडारी ने कहा कि सभा का स्थापना दिवस कार्यक्रम शहर से थोड़ा दूर होने पर भी आप लोगों की उपस्थिति देखकर हमारा उत्साह और भी बढ़ गया है। आगे ऐसे भव्य कार्यक्रम हम सभा की अपनी जमीन सॉन्ग एनक्लेव और नवादा में करेंगे और वहां पर भी लोगों को रहने के लिए कमरे इत्यादि की व्यवस्था भी की जाएगी।

समारोह में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के क्रम में सर्वप्रथम कर्नल रॉक स्कूल नवादा के बच्चों ने सुंदर प्रस्तुति दी। ब्रह्मकमल सांस्कृतिक दल, महिला मंच देहरादून, ज्वालपा ग्रुप क्लेमेंनटाउन के कलाकारों ने शानदार प्रस्तुति दी।

कार्यक्रम में सभा की महिला कल्याण सचिव एवं प्रसिद्ध लोक गायिका संगीता ढौडियाल ने एक के बाद एक गढ़वाली गीतों की प्रस्तुति से लोगों को झूमने पर विवश कर दिया। इसके साथ ही अजय जोशी, गिरीश चंद डियूडी और कैलाश राम तिवारी ने भी गीतों की सुंदर प्रस्तुतियां दीं।

सभा ने सम्मान कार्यक्रम के तहत वरिष्ठ सदस्य दिगंबर सिंह नेगी, यशपाल सिंह लिंगवाल और दायित्यधारी विनोद उनियाल का भी अभिनंदन किया।

अंत में सभा की उपाध्यक्ष निर्मला बिष्ट ने सभी उपस्थित सदस्यों का आभार जताया। उन्होंने कहा कि सभा की गतिविधियों में आप सबको हमेशा प्रतिभा करना चाहिए।

इस अवसर पर गढ़वाल सभा के अध्यक्ष रोशन धस्माना, उपाध्यक्ष निर्मला बिष्ट, महासचिव गजेंद्र भंडारी, कोषाध्यक्ष संतोष गैरोला, महिला कल्याण सचिव संगीता ढौडियाल, सहसचिव दिनेश बोडाई, संगठन सचिव डॉक्टर सूर्य प्रकाश भट्ट प्रवक्ता अजय जोशी, ओपी सकलानी, पूर्व आईजी डीसी कोठियाल, द्वारिका बिष्ट मकान न सिंह असवाल, ईरा कुकरेती, मंजू कोटनाला, कर्नल अजय कोठियाल, नवीन कठैत, हेमलता नेगी, नीलम ढौढ़ियाल, दयानंद सेमवाल, आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button