एक्सीडेंटगढ़वाल

पौड़ी-खिर्सू चौबट्टा मार्ग पर खाई में गिरी स्विफ्ट कार, चार की मौत और तीन घायल

कठुली से परसुंडाखाल जा रहे थे कार में सवार एक परिवार के सात सदस्य

पौड़ी (गढ़वाल)। पौड़ी-खिर्सू चौबट्टा मार्ग पर स्विफ्ट कार के कठूली के पास गहरी खाई में गिर जाने से एक परिवार के चार सदस्यों की मृत्यु हो गई, जबकि तीन घायल हो गए। कार में सवार लोग कठुली से परसुंडाखाल जा रहे थे।

कार लगभग 200 मीटर गहरी खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हुई। कोतवाली श्रीनगर से दुर्घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची।  जिला पुलिस व स्थानीय लोगों के सहयोग से तीन घायलों को निकालकर अस्पताल भिजवाया गया।

दुर्घटना में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। चारों के शवों को खाई से बाहर निकाला गया। एसडीआरएफ की टीम ने खाई में उतरकर दुर्घटनाग्रस्त कार के आसपास गहन सर्चिंग की। वहां से प्राप्त आवश्यक सामान को जिला पुलिस के सुपर्द किया गया। दुर्घटना में घायल साक्षी नेगी एवम समीक्षा को एयर लिफ्ट कर एम्स ऋषिकेश भेजा गया है।

दुर्घटना में घायल लोग

1. कान्हा, ग्रा. उरेगी

2. साक्षी नेगी, परसुंडाखाल

3. समीक्षा रावत, काठुली

दुर्घटना में मृत लोग

1. सृष्टी नेगी, परसुंडाखाल

2. आरुषी, परसुंडाखाल

3. सौम्या, परसुंडाखाल

4. मनवर सिंह (ड्राइवर)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button