देहरादून: हरिद्वार को छोड़ राज्य के शेष 12 जिलों में दो चरणों में 24 व 28 जुलाई को होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए कुल 63812 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल कराए हैं। इनमें नामांकन के अंतिम दिन शनिवार को हुए 31622 नामांकन शामिल हैं। नामांकन पत्रों की जांच सोमवार से प्रारंभ होगी और नौ जुलाई तक चलेगा। 10 जुलाई को नाम वापस लिए जा सकेंगे।
त्रिस्तरीय पंचायतों में 66418 पदों के चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया दो जुलाई से प्रारंभ हुई, जो शनिवार को संपन्न हुई। राज्य निर्वाचन आयोग के ग्राम प्रधान पदों पर 22028, ग्राम पंचायत सदस्य पदों पर 28248, क्षेत्र पंचायत सदस्य पदों पर 11629 और जिला पंचायत सदस्य पदों पर 1907 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं।