देहरादूनवन-पर्यावरण
देहरादून एयरपोर्ट के आसपास भी गुलदार की दस्तक
राज्य का शायद ही कोई क्षेत्र होगा, जहां गुलदारों ने नींद न उड़ाई हो
देहरादून। उत्तराखंड में गुलदार का भय थमने का नाम नहीं ले रहा। राज्य का शायद ही कोई क्षेत्र होगा, जहां गुलदारों ने नीद न उड़ाई हो। चाहे शहरी क्षेत्र हों या गांव, सभी जगह गुलदार इस तरह घूम रहे, मानो मवेशी हों।
देहरादून एयरपोर्ट पर टर्मिनल भवन के पास भी गुलदार ने दस्तक दी हैं। वहां कार्गो के समीप गुलदार की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। इसे देखते हुए एयरपोर्ट प्रशासन ने सक्रियता बढ़ा दी है। यह तस्वीर 30 दिसंबर रात की बताई जा रही है।