ऋषिकेश। वन्यजीवों के बढ़ते हमलों ने चिंता बढ़ा दी है। नरेंद्रनगर विकासखंड के ग्राम बंदाण में भालू के हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम बंदाण निवासी सुंदर सिंह सोमवार को अपने खेत पर काम कर रहे थे। इसी दौरान अचानक वहां आ धमके भालू ने उन पर हमला कर दिया। उनके चीखने की आवाज सुनकर अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक भालू उन्हें बुरी तरह घायल कर चुका था। ग्रामीणों ने घायल को ऋषिकेश एम्स पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने घायल को मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद से क्षेत्र में भय व्याप्त है। वन विभाग की टीम क्षेत्र में गश्त कर रही है।