देहरादून। चकराता क्षेत्रांतर्गत जंगलोई चौकी के पास एक कार के खाई में गिर जाने से कोटद्वार और देहरादून के दो युवक घायल हो गए। घायलों को मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने खाई से निकालकर अस्पताल पहुंचाया।
पुलिस थाना चकराता से एसडीआरएफ को जंगलोई चौकी के पास एक वाहन खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिली। इस पर एएसआई सुरेश बिजल्वाण के नेतृत्व में रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। टीम ने रोप की सहायता से खाई में उतरकर दुर्घटनाग्रस्त वाहन स्विफ्ट डिजायर कार तक पहुँच बनाई। कर में दो लोग सवार थे, जिन्हें रेस्क्यू टीम द्वारा कड़ी मशक्कत करते हुए स्ट्रेचर के माध्यम से खाई से बाहर निकालकर एम्बुलेंस द्वारा अस्पताल भिजवाया गया। एसडीआरएफ के अनुसार घायलों में सौरभ शर्मा निवासी देहरादून और नागेंद्र रावत निवासी कोटद्वार शामिल हैं।