
कोटद्वार। कोटद्वार-दुगड्डा मार्ग पर सिद्धबली मंदिर के नजदीक पहाड़ी से गिरे बोल्डर की चपेट में आकर मैक्स वाहन में सवार दो लोगों की मौत हो गई, जबकि सात घायल हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार रिखणीखाल ब्लाक के किल्बोखाल क्षेत्र से एक मैक्स वाहन सवारियां लेकर कोटद्वार आ रहा था। इसी दौरान सिद्धबली मंदिर के समीप अचानक एक बोल्डर इस वाहन के अगले हिस्से पर आ गिरा। बोल्डर के नीचे दबने से वाहन की अगली सीट पर बैठे सतवीर और रवींद्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चालक देवेंद्र व अन्य यात्री दिनेश गंभीर रूप से घायल हो गए। पांच अन्य लोगों को भी चोटें आईं हैं। घायलों को तत्काल कोटद्वार बेस अस्पताल ले जाया गया। गंभीर घायलों को एम्स रेफर किया गया है।