
देहरादून। ऊर्जा निगम के दो लाइनमैन को उत्तराखंड विजिलेंस की टीम ने ऊर्जा निगम के दो लाइनमैन को गिरफ्तार कर लिया। दोनों लाइनमैन, बिजली कनेक्शन के लिए शिकायतकर्ता से 4500 रुपए की रिश्वत मांग रहे थे। इसकी शिकायत मिलने पर विजिलेंस ने जाल बिछाकर दोनों लाइनमैन को रंगे हाथ पकड़ा।
शिकायतकर्ता ने विजिलेंस के टोल फ्री नंबर पर शिकायत दर्ज कराई थी। इसमें शिकायतकर्ता ने बताया कि उसके घर को बने 10 साल का समय बीत चुका है। पहले मकान में बिजली मीटर का कनेक्शन उनके बेटे के नाम पर था। उन्होंने बीती 22 फरवरी को अपने नाम से एक किलोवाट का नया बिजली कनेक्शन लेने के लिए ऊर्जा निगम कार्यालय में आवेदन किया।
शिकायतकर्ता के अनुसार जब इस बारे में उन्होंने क्षेत्र के ऊर्जा निगम के संबंधित लाइनमैन एसएस रावत से संपर्क किया। रावत उसे अपने साथी प्रमोद के आवास पर ले गया। लाइनमैन का कहना था कि उनका विद्युत कनेक्शन तो निरस्त हो गया है। जल्द नया कनेक्शन लगाने के लिए दोनो लाइनमैन ने पांच हजार रुपये रिश्वत की मांग की।
शिकायत पर विजिलेंस की टीम शिकायत की गोपनीय जांच की, जो सही पाई गई। इसके बाद तत्काल ट्रैप टीम का गठित की गई और फिर दोनो लाइनमैन को प्रेमनगर महेन्द्र चौक से रंगे हाथो गिरफ्तार कर लिया गया।