देहरादून । केंद्रीय विद्यालय ओएनजीसी देहरादून में 12वीं कक्षा में अध्ययनरत सूर्यांश सेठी ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी वैज्ञानिक प्रतिभा का परचम लहराया है। वैज्ञानिक स्वभाव और योग्यता के लिए राष्ट्रीय मूल्यांकन परीक्षा ‘कैम्प-नास्टा’ 2023 में सूर्यांश सेठी स्टेट टॉपर बनकर उत्तराखंड का नाम रोशन किया है।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती बिहार अधोईवाला देहरादून निवासी राजेश सेठी के पुत्र सूर्यांश ने ‘स्टेट एक्सीलेंस’ प्रमाण-पत्र के साथ उत्तराखंड में स्टेट रैंक वन पाने का गौरव हासिल किया है। नास्टा- 2023 में सूर्यांश को चार ए प्लस और चार ए ग्रेड के साथ गोल्ड स्टेट अवार्ड मिला है। यह परीक्षा दिसंबर 2023 में आयोजित की गई थी, जिसका परिणाम 14 फरवरी को जारी किया गया। समग्र विकास के लिए महत्वपूर्ण क्षेत्रों से संबंधित योग्यता-मूल्यांकन को लेकर हुई इस परीक्षा में देशभर से पांच लाख विद्यार्थी शामिल हुए थे।