
रुद्रप्रयाग। बीती रात कुंडा दानकोट के पास स्कूटी के खाई में गिर जाने तीन युवकों की दुःखद मृत्यु हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार स्कूटी पर सवार तीन युवक देर रात रुद्रप्रयाग की ओर आ रहे थे। इसी दौरान स्कूटी अनियंत्रित होकर लगभग सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरी। रात सवा ग्यारह बजे पुलिस कंट्रोल रूम से इस बारे में सूचना मिलने पर एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने खाई में उतरकर तीनों युवकों के शव बाहर निकालकर सड़क तक पहुंचाए।
मृतकों में अंकित निवासी गुनियाल (पोखरी ), टीटू निवासी- कुंडा दानकोट व संदीप बरसील शामिल हैं। शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।