चार धाम यात्रा के लिए पंजीकरण शुरू, पहले दिन दो लाख से ज्यादा ने कराया पंजीकरण
10 मई से प्रारम्भ होनी है चारधाम यात्रा
देहरादून। देवभूमि उत्तराखंड की विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा को लेकर देशभर में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। इस बार 10 मई से प्रारम्भ होने वाली चार धाम यात्रा के लिए सोमवार से पंजीकरण भी शुरू हो गए। पहले दिन ही देश के विभिन्न राज्यों से दो लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने चारों धामों बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री के अलावा हेमकुंड साहिब के लिए पंजीकरण कराया। श्रद्धालुओं का यह उत्साह बताता है कि इस बार भी यात्रा नए प्रतिमान गढेगी।
चारधाम यात्रा पर पिछले वर्ष 55 लाख यात्रियों ने चारों धामो में दर्शन किए थे। यात्रा के लिए इस बार भी पंजीकरण अनिवार्य किया गया है। यात्रा 10 मई से शुरू होनी है। रविवार को यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने का मुहूर्त तय होने के बाद उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद ने सोमवार को चार धाम यात्रा के पंजीकरण भी शुरू कर दिए।
बता दें कि 10 मई को गंगोत्री, यमुनोत्री व केदारनाथ धाम और 12 मई को बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने हैं। 10 मई से ही यात्रा शुरू हो जाएगी। यात्रा के लिए पंजीकरण आनलाइन हो रहे हैं। पर्यटन विकास परिषद से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार साइन चार बजे तक कुल 201851 पंजीकरण ऑनलाइन हो गए थे। सबसे अधिक 69543 लोगों ने केदारनाथ धाम के लिए पंजीकरण कराया। बद्रीनाथ धाम के लिए 58685, यमुनोत्री के लिए 35356, गंगोत्री के लिए 36111 तथा हेमकुंड साहिब के लिए 2156 लोगों ने पंजीकरण कराया है।