कुमाऊँ
बनभूलपुरा में जहां से अतिक्रमण हटाया, वहां बनेगा पुलिस थाना
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने साझा की जानकारी, कहा-देवभूमि की शांति से खिलवाड़ करने वालों को छोड़ा नहीं जाएगा
देहरादून। हल्द्वानी के बनभूलपुरा में जिस जगह से अतिक्रमण हटाने के दौरान बवाल हुआ था, वहां अब सरकार पुलिस थाना बनाएगी। मुख्यमंत्री ने सोमवार को यह जानकारी साझा की।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उपद्रवियों और दंगाइयों के लिए सरकार का स्पष्ट संदेश है कि देवभूमि की शांति से खिलवाड़ करने वाली किसी भी व्यक्ति को छोड़ा नहीं जाएगा। ऐसे तत्वों के लिए उत्तराखंड में कोई स्थान नहीं है। गौरतलब है कि हल्द्वानी के बनभूलपुरा में सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर बनाए गए मदरसा व नमाज स्थल को पुलिस, प्रशासन व नगर निगम की टीम ने ध्वस्त किया था। इसी दौरान उपद्रवियों ने बवाल किया था। आगजनी, पथराव की घटना के बाद क्षेत्र में कर्फ्यू लगा दिया गया था।