देहरादून। लोकसभा चुनाव के लिए अब माहौल गरमाने लगा है। नामांकन प्रक्रिया के लिए मंगलवार को खूब भीड़ उमड़ी। भाजपा प्रत्याशियों ने नामांकन के अवसर पर एक प्रकार से शक्ति प्रदर्शन भी किया।
मंगलवार को गढ़वाल संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी ने मंडल मुख्यालय पौड़ी, टिहरी सीट से भाजपा प्रत्याशी माला राज्यलक्ष्मी शाह ने देहरादून और हरिद्वार सीट से भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हरिद्वार जिला मुख्यालय में नामांकन पत्र दाखिल किए। इससे पहले तीनों ही जगह भाजपा प्रत्याशी हजारों की भीड़ के साथ नामांकन स्थल तक पहुंचे। बाद में चुनावी सभाएं भी हुईं।