देहरादून। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट राज्यसभा जाएंगे। उत्तराखंड से रिक्त हो रही राज्यसभा की सीट के चुनाव के लिए एकमात्र भाजपा प्रत्याशी महेंद्र भट्ट ने नामांकन पत्र दाखिल कराया है। शुक्रवार को जांच में उनका नामांकन पत्र सही पाया गया।
भाजपा प्रत्याशी महेंद्र भट्ट ने गुरुवार को चार सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया था। शुक्रवार को विधानसभा भवन स्थित निर्वाचन कक्ष में जांच की गई। रिटर्निंग आफीसर चंद्रमोहन गोस्वामी ने बताया कि जांच में भट्ट का नामांकन सही पाया गया। इसकी सूचना निर्वाचन आयोग को भेज दी गई है। 20 फरवरी को दोपहर तीन बजे तक नाम वापसी का समय है। इसके बाद भट्ट के निर्विरोध निर्वाचन की घोषणा की जाएगी।
गौरतलब है कि 70 सदस्यीय राज्य विधानसभा में भाजपा विधायकों की संख्या 47 है। भाजपा के संख्याबल को देखते हुए विपक्ष ने भाजपा उम्मीदवार भट्ट के विरुद्ध अपना प्रत्याशी उतारने की हिम्मत नहीं जुटाई। ऐसे में भट्ट का अब राज्यसभा जाना तय हो गया है।