उत्तराखंड
देवभूमि में 22 जनवरी को ड्राई डे, बंद रहेंगी शराब की दुकानें, शासन ने जारी किए आदेश
अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले प्रभु श्रीराम के बाल रूप विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा को देखते हुए सरकार ने लिया निर्णय
देहरादून। अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले भगवान श्रीराम के बाल रूप नूतन विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर देवभूमि में भी वातावरण राममय होने लगा है। इसमें सरकार भी भागीदारी कर रही है। 14 जनवरी से 22 जनवरी तक सरकार ने राज्य में सांस्कृतिक उत्सव मनाने का निर्णय लिया है। विभागों ने इसकी तैयारियां कर लीं हैं।
इसी कड़ी में 22 जनवरी के दिन राज्य शराब की सभी प्रकार की दुकानें बंद रखने का निर्णय लिया है। इस बारे में आदेश भी जारी कर दिए गए हैं।