उत्तराखंड में जिंदगी पर भारी पड़ रही आपदा, 15 जून से अब तक 47 की गई जान
28 लोग आपदा में हो चुके घायल, जबकि दो लापता
देहरादून। मध्य हिमालयी राज्य उत्तराखंड में आपदा जिंदगी पर भारी पड़ रही है। उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के आकंड़ों पर गौर करें तो 15 जून से अब तक राज्य के विभिन्न जिलों में अतिवर्षा के चलते हुए भूस्खलन, बाढ़ जैसी आपदाओं में 47 लोगों की जान चली गई, जबकि 28 घायल हुए है। दो व्यक्ति लापता हैं। इसके अलावा पशु, भवन समेत सार्वजनिक परिसंपत्तियों को भारी क्षति पहुंची है।
आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के आंकड़ों के अनुसार आपदा में अब तक अल्मोड़ा में दो, चमोली में पांच, चम्पावत में दो, देहरादून में छह, हरिद्वार में चार, नैनीताल में पांच, पौड़ी में दो, रुद्रप्रयाग में छह, टिहरी में पांच, उधम सिंह नगर में नौ, उत्तरकाशी में एक व्यक्ति की जान गई। इसके अलावा विभिन्न जिलों में 28 व्यक्ति घायल हुए है। नैनीताल व उधम सिंह नगर में एक-एक व्यक्ति लापता है। आपदा से विभिन्न जिलों में 14 मकान पूरी तरह जमींदोज हो गए। 146 मकानों को गंभीर क्षति हुई है, जबकि 712 मकान आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं।