
विकासनगर (देहरादून)। कालसी में दुर्गा मंदिर के पास मंगलवार को एक डिजायर कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। दुर्घटना में कार में सवार तीन लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने घायलों को सुरक्षित बाहर निकाला।
कालसी के पास कार के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिलते ही डाकपत्थर से एसडीआरएफ टीम अपर उप निरीक्षक सुरेश तोमर के नेतृत्व में आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल पर पहुंची। कार में तीन व्यक्ति सवार थे। ब्रेक फेल होने के कारण कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे पलट गई थी।
दुर्घटना में घायल दो व्यक्तियों को सकुशल गाड़ी से बाहर निकाल लिया गया था। परन्तु एक महिला जिसका पैर फ्रेक्चर हो गया था, गाड़ी के अंदर ही फंसी हुई थी। टीम द्वारा कड़ी मशक्कत करते हुए महिला को गाड़ी से बाहर निकाला। रेस्क्यू टीम द्वारा तीनों घायलों को प्राथमिक उपचार के उपरांत अग्रिम उपचार हेतु तत्काल नजदीकी अस्पताल भिजवाया गया।
घायलों का विवरण
1- गुरेंद्र सिंह, ग्राम- तिरफान थाना साराड, पंजाब।
2- अनिता अग्रवाल, शक्ति नगर, दिल्ली।
3-विजय अग्रवाल , शक्ति नगर, दिल्ली।