
देहरादून। मौसम के करवट बदलने के साथ ही राज्य में चोटियों पर हिमपात और निचले क्षेत्रों में बारिश के चलते कड़ाके की ठंड पड़ रही है। देहरादून जिला भी जबरदस्त शीत लहर की चपेट में है।
इसे देखते हुए शुक्रवार दो फरवरी को देहरादून जिले में आंगनबाड़ी समेत सभी शासकीय, अशासकीय व निजी विद्यालयों में आठवीं कक्षा तक के बच्चों के लिए सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। इस संबंध में शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर दिए हैं।