पिथौरागढ़। राज्य में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे। पिथौरागढ़ के नजदीक चमाली रोड पर एक वाहन के खाई में गिर जाने से चार व्यक्तियों की मृत्यु हो गई, जबकि चार घायल हो गए। वाहन में छोलिया नर्तक सवार थे। मृतकों में दो सगे भाई भी शामिल है। दुर्घटना के चारों घायलों को जिला अस्पताल पिथौरागढ़ में भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार डुंगरीरावल गांव के छोलिया नर्तकों का एक दल बारात में शामिल होने के पश्चात वापस को लौट रहा था। इसी दौरान सोमवार सुबह साढ़े पांच बजे चमाली मार्ग पर उनका वाहन अचानक अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा।
हादसे की सूचना मिलने पर एसडीआरएफ, पुलिस व राजस्व विभाग की बचाव टीमें मौके पर पहुंच गईं। एसडीआरएफ के अनुसार चार व्यक्तियों की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि चार घायल हो गए। मृतकों और घायलों को खाई से निकालकर जिला अस्पताल भेजा गया। घायलों का उपचार चल रहा है। चारों की हालत गंभीर बताई जा रही है
हादसे में मृतक
पवन कुमार, अंगद कुमार, कैलाश राम व अजय कुमार
इन घायलों का चल रहा उपचार
जगदीश प्रसाद , प्रियांशु, राजेंद्र राम व हिमांशु