ऋषिकेश। ऋषिकेश ढालवाला बायपास मार्ग पर हुए सड़क हादसे में स्कूटी सवार एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई। मृतक स्वास्थ विभाग में संविदा पर कार्यरत थे। बताया जा रहा की हादसा तब हुआ, जब एक लोडर वाहन ने स्कूटी सवार को टक्कर मार दी।
मिली जानकारी के अनुसार ढालवाला क्षेत्र के शांतिनगर निवासी प्रदीप रविवार देर रात स्कूटी से बाजार से घर लौट रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार से सामने से आ रहे लोडर वाहन ने उनकी स्कूटी पर टक्कर मार दी। दुर्घटना के बाद लोडर को छोड़कर उसका चालक मौके से भाग निकला।
हादसे में घायल प्रदीप को आसपास के लोगों ने ऋषिकेश एम्स पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने प्रदीप को मृत घोषित कर दिया। बताया गया कि मृतक प्रदीप स्वास्थ्य विभाग में संविदा पर कार्यरत थे। पुलिस ने बताया कि लोडर वाहन को कब्जे में ले लिया गया है। चालक की तलाश की जा रही है।