हरिद्वार। हरिद्वार जिले बहादराबाद के बढ़ेढ़ी राजपूताना क्षेत्र में मोटरसाइकिल से घर लौट रहे एक व्यापारी को बदमाशों ने गोली मारकर घायल कर दिया। व्यापारी के पेट पर छर्रे लगे हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना बीती देर शाम की है। रहीमपुर गांव के सावेज की बहादराबाद थाना क्षेत्र में दुकान है। शाम को वह दुकान बंद करने के बाद मोटरसाइकिल से घर लौट रहा था। बढ़ेढ़ी राजपूतान गांव के पास पहुंचते ही किसी ने उन पर गोली चला दी। पेट के पास गोली लगने से वह घायल हो गए। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।
घायल व्यापारी को रुड़की के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। व्यापारी ने पुलिस को बताया कि उन्होंने किसी को गोली चलाते हुए नहीं देखा है। पुलिस घटना की जांच में जुटी है। समझा जा रहा है कि कोई बदमाश इस व्यापारी का पीछा कर रहा था और मौका पाते ही गोली चला दी।