देहरादून के अपर नत्थनपुर में आर्य समाज मंदिर के समीप फैला कूड़ा, दुर्गंध से लोगों का पैदल चलना भी हो गया है दूभर
प्रशासन और नगर निगम के इस ओर उदासीन रवैये से लोगों में आक्रोश
देहरादून। शहर के मुख्य मार्गों से कूड़ेदान हटाने और शत-प्रतिशत घर-घर कूड़ा उठान की व्यवस्था बनाने के नगर निगम के दावे हवाई साबित हो रहे हैं। शहर में जगह-जगह लगे कूड़े के ढेर इन दावों को मुंह चिढ़ा रहे हैं। कुछ यही हाल रिंग रोड स्थित अपर नत्थनपुर का है। यहां खाली जगह देख नगर निगम कर्मी कूड़ा नहीं उठा रहे हैं जिसके चलते बदबू से आसपास के लोग परेशान हैं।
आर्य समाज मंदिर के प्रधान रमेश भारती, हेम प्रकाश, राजेश कुमार, धनी राम आदि का कहना है कि इस तरफ न तो प्रशासक का ध्यान है और न ही निगम अधिकारियों का। निगम अधिकारियों का कहना है कि कुछ जगहों पर कूड़े के ढेर एकत्रित हो गए हैं। जल्द सभी जगह ये ढेर हटा दिए जाएंगे। सफाई व्यवस्था में लगी कंपनियों को निर्देशित किया गया है।
आलम यह है कि शहर में जगह जगह जमा कूड़े के ढेर और इससे उठती बदबू अब आसपास के लोगों पर भारी पड़ रही है। ऐसे में संक्रामक रोगों के फैलने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता। क्षेत्र में कूड़ें का ढेर और गंदगी के अंबार से स्थानीय जनता खासा परेशान है। रिंग रोड स्थित अपर नत्थनपुर में आर्य समाज मंदिर के समीप फैले कूड़े से उठती दुर्गंध से लोगों का पैदल चलना भी दूभर हो गया है।
शहर के मुख्य मार्गों से कूड़ेदान हटाने और शत-प्रतिशत घर-घर कूड़ा उठान की व्यवस्था बनाने नगर निगम के दावे हवाई साबित हो रहे हैं। जबकि, नगर निगम के मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. अविनाश खन्ना ने खुले में कूड़ा फेंकने वालों के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। स्थानीय लोगों ने कहा कि यदि नगर निगम ने कोई त्वरित कार्रवाई नहीं की, तो आंदोलन का रास्ता अख्तियार किया जाएगा।