देहरादून। लोकसभा चुनाव की घोषणा से पहले सरकार ने युवाओं को राहत दे दी है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग यानी यूकेएसएसएससी ने विभिन्न विभागों में 1774 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।
जिन पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं, उनमें सहायक अध्यापक (एलटी) गढ़वाल एवं कुमाऊं के 1544 , वन विभाग में स्केलर के 200 व वाहन चालक के 30 पद शामिल है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष जीएस मर्तोलिया ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए इच्छुक युवा 19 मार्च से आयोग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन भर सकते है।